सहारनपुर : किसी के बहकावे में आने वाली नहीं आंगनबाड़ी
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर, नानौता। मांग को लेकर नगर स्थित खंड विकास कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना निरंतर जारी है। आंगनबाड़ी संघ की महिला पदाधिकारी ने कहा कि वे किसी के बहकावे में आने वाली नहीं हैं। जब तक सरकार उनकी मांगों पर को स्वीकृति प्रदान नहीं करती, तब तक धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सोमवार को धरने पर जिला महामंत्री पूनम शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। किसी भी प्रकार से उनका संगठन भ्रमित होने वाला नहीं है। मांगें पूरी होने तक कार्यकर्ता सरकार की किसी भी योजना में सहयोग नहीं करेंगी। ब्लॉक अध्यक्ष उषा रानी ने कहा कि इंद्र धनुष, पोलियो, टीकाकरण, पोषाहार, बीएलओ का कोई भी कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तब तक नहीं करेंगी जब तक उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता। वक्ताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान रीना देवी, रविता, ललिता, सुभलेश, कुसुम देवी, रीना, सरिता, सोमवती, भावना, सुभद्रा, रेणू, अनुराधा, सीमा, निशा शर्मा, मुकेश, अनिता, अलका त्यागी, समर जेहरा, सुदेश पंवार आदि रही।