इलाहाबाद : शिक्षा महकमे के अफसरों की आज होगी स्क्रीनिंग
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को शिक्षा महकमे के अफसरों की स्क्रीनिंग होनी है। जिन अफसरों पर गंभीर जांचें वर्षो से चल रही हैं उनकी भविष्य की सेवा की तस्वीर भी इस बैठक में साफ होगी। असल में शासन उन दागी अफसरों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति कर रहा है, जिनकी आयु 50 वर्ष पूर्ण हो चुकी है साथ ही इससे कम आयु के अफसरों पर बर्खास्तगी तक की तलवार लटक रही है। शासन में पिछले आठ नवंबर से ‘क’ वर्ग के 209 व ‘ख’ वर्ग के 175 अफसरों की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर स्क्रीनिंग चल रही है। शिक्षा निदेशालय से कई चरणों में सभी अफसरों का पूरा ब्योरा भेजा गया है।
अध्यक्ष व सदस्य के लिए आवेदन का अंतिम मौका आज :
प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उप्र का पुनर्गठन करने जा रही है। इसके लिए पिछले महीने ही विज्ञापन जारी करके अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसकी अंतिम तारीख 16 नवंबर यानी गुरुवार शाम तक है। आवेदन शासन को सीधे डाक के माध्यम से तय प्रोफार्मा पर भेजना है। सूत्रों की मानें तो चयन बोर्ड व आयोग के लिए दावेदारी हुई है। अध्यक्ष बनने को तमाम चर्चित लोग भी सामने आए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन इसकी स्क्रीनिंग करेगा।