फिरोजाबाद : शिक्षिका ने लगाए एनपीआरसी और शिक्षाधिकारी पर गंभीर आरोप
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । जिले के एक ब्लाक शिक्षिका ने शिक्षाधिकारी और एनपीआरसी पर कई आरोप लगाए गए हैं। मामला थाने तक पहुंच गया है। हालांकि पुलिस की ओर मामला दर्ज नहीं किया है।
शहर से सटे एक ब्लाक में शिक्षिका आगरा से पढ़ाने के लिए आती है। शिक्षिका ने आरोप सीसीएल के लिए एबीएसए से कहा था। आरोप है कि एनपीआरसी एवं शिक्षाधिकारी ने सीसीएल स्वीकृति के लिए वसूली मांगी।
शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि जब स्कूल जाती हूं तो दोनो ही मेरी गाड़ी का फोटो खींचते हैं। इसके अलावा अवैध वसूली एवं अन्य आरोप लगाए हैं। मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। शिक्षिका ने संबंधित थाने में तहरीर भी दी है।
बीएसए सचिदानंद यादव का कहना है कि हमारे संज्ञान में इस प्रकार का कोई मामला नहीं आया है। अगर किसी शिक्षक को कोई समस्या होगी तो विभाग में शिकायत दर्ज कराएगा। शिकायत के आधार पर हम जांच कराएंगे।