अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक बनने वालों पर अब नए सिरे से कार्रवाई होगी
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक बनने वालों पर अब नए सिरे से कार्रवाई होगी। एक-एक हफ्ते के अंतराल पर बीएसए फर्जी शिक्षकों को दो नोटिस जारी कर चुके थे। तीसरे नोटिस के बाद शिक्षकों को बर्खास्त करना था। मगर शासन ने इस बीच नोटिस जारी करने का नया प्रोफार्मा जारी कर दिया है। अब इसी में फर्जी शिक्षक का जिला, पद, नियुक्ति तिथि, पता, टेंपर्ड या फर्जी दस्तावेज आदि का पूरा ब्योरा भरकर नोटिस दिया जाएंगे।
आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री व मार्कशीट के नंबरों में हेरफेर कर तमाम अभ्यर्थियों ने शिक्षक की नौकरी पाई थी। एसआइटी की जांच में यह खुलासा हुआ था। जिले में भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 84 फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार की गई। बीएसए धीरेंद्र कुमार ने बताया कि फर्जी शिक्षकों का वेतन पहले ही रोका जा चुका है। कारण बताओ नोटिस का नया प्रोफार्मा जारी हुआ है, उस पर फिर से नोटिस दिया जाएगा। ऐसा न होता तो दिसंबर के पहले हफ्ते में ही फर्जी शिक्षक बर्खास्त हो जाते।
कहीं ये मौका तो नहीं?
जिन शिक्षकों ने अपने जवाब में अपने आप को निर्दोष करार दिया है वो एसआइटी में अपनी अपील कर सकते हैं। एसआइटी की फर्जी शिक्षकों की सूची से अपना नाम कटवाकर वो बरी हो सकते हैं। ऐसे में तमाम शिक्षकों व शिक्षक संगठनों में सुगबुगाहट भी है कि कहीं ये नया प्रोफार्मा फर्जी शिक्षकों के लिए बचने का मौका तो नहीं है।