इलाहाबाद : न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने के लिए देश भर में होगा आंदोलन, एनएफआईआर की वर्किंग कमेटी की बैठक में पारित हुए कई प्रस्ताव, सातवें वेतन आयोग के लंबित मामलों के लिए रेल, वित्त मंत्रालय से की जाएगी वार्ता
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 224वीं बैठक के दूसरे दिन प्रस्ताव पारित किया गया कि न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने के लिए देश भर में अब रेलकर्मी आंदोलन करेंगे। एनएफआईआर से संबंधित सभी यूनियनें इस आंदोलन की अगुवाई करेंगी। यह भी कहा गया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ इसी माह नौ नवंबर से 11 नवंबर तक संसद भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व एनएफआईआर से जुड़ी नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) के बैनर तले केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कोरल क्लब से जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उधर, डीआरएम ऑफिस स्थित सभागार में वर्किंग कमेटी की बैठक में एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम राघवैय्या ने कहा कि रनिंग स्टॉफ के माइलेज रेट को संशोधित कराया जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अफसरों के साथ सात नवंबर को बैठक होनी है। बैठक में ट्रैक मेनटेनर जो स्नातक है, उनको जेई या उससे ऊपर तक पदोन्नति कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। कहा गया कि अगले चार-पांच माह में सवा लाख ग्रुप सी एवं डी पद को भरने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। रेलवे के सभी ग्रुप डी कर्मचारियों को सीयूजी सेवा दी जाए इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। डॉ. राघवैय्या ने कहा कि लोको पॉयलट एवं अन्य रनिंग स्टाफ के इंट्री ग्रेड पे को बढ़ाने तथा सातवें वेतन आयोग के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण के लिए रेल एवं वित्त मंत्रालय से वार्ता की जाएगी। इस अवसर पर एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड के साथ फेडरेशन के पीएनएम में जिन मुद्दों पर सहमति बनी भी उसे लागू कराया जाएगा। कहा कि वर्ष 2018 में यूनियन की मान्यता के चुनाव हो सकते हैं। इस अवसर पर एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह, अध्यक्ष सैय्यद शकील हैदर, मंडल मंत्री मुख्यालय शाखा जावेद आलम, एके राय, मो. आमिर आदि मौजूद रहे।
जुलूस में दिखाई ताकत, कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़
एनसीआरईएस की ओर से बृहस्पतिवार की शाम कोरल क्लब से एक जुलूस निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मियों ने शिरकत की। कोरल क्लब से नवाब यूसुफ रोड होता हुआ जुलूस डीआरएम ऑफिस तक गया। इस दौरान केंद्र सरकार की तमाम नीतियों के खिलाफ रेलकर्मियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने रेल यूनियन जिंदाबाद के भी नारे लगाए। डीआरएम ऑफिस पहुंचने के जुलूस में शामिल रेलकर्मियों ने वहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। यहां पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह ने की, जबकि मुख्य वक्ता डॉ. राघवैय्या रहे। संचालन इंपलाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने किया। इस दौरान गोविंद सिंह, मान सिंह, जावेद आलम, एसके मिश्र, अरुण राय, एसके सिंह, पीएन यादव, वाईएस त्यागी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।