कन्नौज : पुरानी पेंशन बहाल करें, स्क्रीनिंग पर होगा आंदोलन
जागरण संवाददाता, कन्नौज : सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करे। हिमाचल प्रदेश में चुनावी मुद्दे के तौर पर इसे रखा गया है। उप्र सरकार बनने से पहले इसका वादा भी भाजपा ने किया था। पुरानी पेंशन बहाल न करने, कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई तो प्रदेश स्तर पर कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। ये बातें शुक्रवार को यहां यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन उप्र के मंडलीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहीं।1मकरंदनगर स्थित श्री कन्हैया लाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज परिसर में कानपुर नगर, कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर देहात, औरैया, इटावा जिलों के शिक्षा विभाग से जुड़े सैकड़ों कर्मचारी जुटे। अधिवेशन का शुभारंभ परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश अवस्थी, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम पाल सिंह राणा, प्रांतीय महामंत्री श्याम सुंदर तिवारी समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लिपिक संवर्ग में प्रशासनिक पद वालों को प्रोन्नत कर राजपत्रित अधिकारी बना दिया गया लेकिन उनको प्रशासनिक दायित्व नहीं दिए गए हैं। जल्द उनको यह काम सौंपा जाए, वेतन विसंगतियों को पूरा करें। 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर प्रदेश सरकार ने बाहर किया तो प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे। इसकी सीधी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। मंडलीय अधिवेशन व चुनाव के कारण यूपी मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन से जुड़े सदस्य अवकाश पर रहे। इससे पहले एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष शंकर लाल सिंह, सचिव अजय कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष शलभ सिंह कटियार व सचिव सुरेश कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रओं ने स्वागत गीत पेश किया। रजनीश शुक्ला, एचएन शुक्ला, अशोक कुमार सविता, सत्येंद्र मिश्र, अजय कुमार द्विवेदी, बद्री मिश्र, अमित द्विवेदी, राजेश सैनी, बलवीर सिंह यादव, प्रशांत मोहन शर्मा, विजय कुमार व सुनील कुमार आदि रहे। संचालन हिना श्रीवास्तव ने किया।1नई कमेटी के गठन को पड़े वोट :शुक्रवार को मंडलीय अधिवेशन के बाद यूपी मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के मंडलीय पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वोट भी डाले गए। इसमें अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व संप्रेक्षक पदों पर चुनाव होने हैं। रात तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। अब वोटों के आधार पर पदाधिकारी तय होंगे।1शिक्षकों के रुके हुए वेतन भुगतान की मांग की:अजीतमल (औरैया): अजीतमल तहसील क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी न करने पर आठ शिक्षकों का वेतन रोके जाने का यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को पदाधिकारिाएं उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर रुके हुए वेतन को रिलीज करने की मांग की है। बीते दिनों अजीतमल तहसील क्षेत्र में बीएलओ ड्यूटी न लेने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक रणजीत सिंह, रजनीश मिश्र, सौरभ, जय प्रकाश, शेर सिंह सहित आठ शिक्षकों का वेतन रोक दिया था। इससे शिक्षक परेशान थे। उन्होंने संगठन में अपनी समस्या रखी थी। इस पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निस्तारण कराने का निर्णय लिया गया था। शुक्रवार को एसोसिएशन के तत्वावधान में ओमजी पोरवाल, नीरज, राहुल आदि पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जागरण संवाददाता, कन्नौज : सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करे। हिमाचल प्रदेश में चुनावी मुद्दे के तौर पर इसे रखा गया है। उप्र सरकार बनने से पहले इसका वादा भी भाजपा ने किया था। पुरानी पेंशन बहाल न करने, कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई तो प्रदेश स्तर पर कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। ये बातें शुक्रवार को यहां यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन उप्र के मंडलीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहीं।1मकरंदनगर स्थित श्री कन्हैया लाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज परिसर में कानपुर नगर, कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर देहात, औरैया, इटावा जिलों के शिक्षा विभाग से जुड़े सैकड़ों कर्मचारी जुटे। अधिवेशन का शुभारंभ परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश अवस्थी, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम पाल सिंह राणा, प्रांतीय महामंत्री श्याम सुंदर तिवारी समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लिपिक संवर्ग में प्रशासनिक पद वालों को प्रोन्नत कर राजपत्रित अधिकारी बना दिया गया लेकिन उनको प्रशासनिक दायित्व नहीं दिए गए हैं। जल्द उनको यह काम सौंपा जाए, वेतन विसंगतियों को पूरा करें। 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मचार