महराजगंज : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बागापार न्याय पंचायत की टीम ओवरआल चैम्पियन, सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक ने अतिथियों के प्रति व्यक्त किया आभार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सभी हुए पुरस्कृत ।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर बीआरसी परिसर में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय का बुधवार को समापन हो गया। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बागापार की टीम को ओवरआल चैम्पियन घोषित किया गया। व्यक्तिगत खेल में पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी तथा विजेता बनने वाली टीम 10 से 12 नवंबर को पीजी कालेज में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय में प्रतिभाग करेगी।
व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी में दरौली व बालिका वर्ग में बागापार की टीम विजयी हुई। खो-खो में पकड़ी नौनिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकांकी में भी बागापार को पहला स्थान मिला। जूनियर बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी में बागापार को पहला स्थान प्राप्त हुआ। बालिका खो-खो में महलगंज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। पीटी व्यायाम प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर की टीम विजेता बनी।
खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि खेल लोगों को जोड़ने का माध्यम है। खिलाड़ी खेल के दौरान खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। सदर ब्लाक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन पंकज मौर्य ने किया।
इस दौरान सह समन्वयक रेयाज अहमद, राघवेंद्र मिश्र, राकेश सिंह, दीपक सिंह, अशोक गुप्ता, नर्वदाचंद, सुधाकर राय, डा. टीएन गोपाल, जयशंकर प्रसाद, राजेश धारिया, केके मद्धेशिया, अमरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, बलवंत पटेल, एनके यादव, संजय वर्मा, प्रियंका आर्य, मौसम, शशिबाला, पारोमिता विश्वास, अनिता पांडेय, साधना, वंदना, ज्योति यादव, प्रियंका मिश्र, शाहरुख, अरुण श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सत्यप्रकाश त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
व्यक्तिगत खेल में इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन: प्राथमिक वर्ग- सोनरा के अलाउद्दीन, बागापार की सरिता, श्यामबदन, जानकी, पकड़ी नौनिया के सचिन, रुधौली की सीमा, पिपरा बाबू के अलाउद्दीन व साहिबा तथा बागापार की सरोज। जूनियर वर्ग- सोनरा के औरंगजेब व असलम, पिपरा बाबू की पूजा, सुनैना आदि खिलाड़ी।
👉 पुरस्कृत हुए विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
👉 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन