मुरादाबाद : कस्तूरबा के शिक्षकों को पढ़ाएगा ब्रिटिश काउंसिल
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के अंग्रेजी के अध्यापकों को अब ब्रिटिश काउंसिल पढ़ाएगा। इससे न केवल शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाने में और अधिक दक्ष होंगे बल्कि अंग्रेजी शिक्षण के नई तकनीक से रूबरू होंगे।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी के अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए यूनीसेफ और ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई है। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले भर के शिक्षको को ट्रेंड करेंगे। पहले चरण के लिए कस्तूरबा के शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 11 नवम्बर 2017 रखी गई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जिला समन्वयक रमा भट्ट ने बताया कि इस संबंध में जिले भर के कस्तूरबा के अंग्रेजी शिक्षकों को अवगत कराया गया है। मास्टर ट्रेनर बनने के लिए शिक्षक राज्य परियोजना निदेशक की ओर से दिए गए लिंक एचटीटीपी://बीआईटी.एलवाई/2zcTv31 पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जिन शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें 20 नवम्बर 2017 को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।