फतेहपुर : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में दो दिन धमाल मचाने के बाद छात्र-छात्राओं ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करके हुए जीत हासिल की
जागरण टीम, फतेहपुर :ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में दो दिन धमाल मचाने के बाद छात्र-छात्राओं ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करके हुए जीत हासिल की और संकुल का नाम रोशन किया। समापन अवसर पर विधायक एवं खंड शिक्षाधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में खेल मैदान में फहराया गया खेलध्वज सलामी देकर उतारा गया।
हंस वाहिनी विद्या मंदिर सात मील में दो दिनों तक चली भिटौरा ब्लाक की खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। नगर शिक्षाधिकरी नाहिद इकबार जाफरी, बीईओ आदित्य ¨सह और ब्लाक अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह, जगदीश यादव आदि शिक्षक नेताओं की मौजूदगी में संकुलवार पुरस्कार दिए गए। ब्लाक व्यायाम शिक्षक जयकरन वर्मा ने प्रतियोगिता में चैंपियन रहे लतीफपुर संकुल का नाम बुलाया तो मैदान तालियों से भर गया। द्वितीय स्थान पर चित्तीसापुर रहा तो प्राथमिक बरईखुद के बच्चों द्वारा पेश किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहा गया। तेलियानी ब्लाक की प्रतियोगिताएं बीआरसी त्रिलोकीपुर में हुईं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्त, ब्लाक व्यायाम शिक्षक ज्ञानेंद्र चौहान व ब्लाक अध्यक्ष लाल देवेंद्र प्रताप ¨सह ने प्रतियोगिता के चैंपियन जगतपुरगाड़ा संकुल को शील्ड देकर सम्मानित किया। एनपीआरसी पंकज पांडेय, धर्मेंद्र पटेल के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं रहीं। ऐरायां ब्लाक के नया पुरवा गांव स्थित निशा इंटर कालेज परिसर में शनिवार शाम प्रतियोगिता का समापन हुआ। बीईओ रतनलाल, शिक्षक नेता विजय त्रिपाठी, योगेंद्र कुमार, एबीआरसी अरुण कुमार मिश्र, कृष्णवीर ¨सह, सीमा ¨सह चौहान, कुलदीप कुलभूषण जयचंद पांडेय तथा गणमान्य लोगों ने कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में अलग-अलग न्याय पंचायतों से आए छात्र, छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड, प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। हथगाम ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी न्याय पंचायतों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक बालक वर्ग में मो. कैफ-मोहम्मदाबाद, बालिका वर्ग में वंदना-कासिमपुर कटरा ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। संपूर्ण प्रतियोगिता में कासिमपुर की टीम 72 अंक पाकर चैम्पियन रही। सेमरा मानापुर के खिलाड़ियों ने 69 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। बीईओ राजीव रंजन, प्राशिसं अध्यक्ष विनोद ¨सह, शिवप्रकाश द्विवेदी, अखिलेश ¨सह, प्रत्यूष मिश्र, बबलू सोनी आदि लोग रहे। सर्वोदय इंटर कालेज में चल रही मलवां ब्लाक की दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में 160 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजयी छात्र-छात्राओं को को विधायक करन ¨सह पटेल, शिक्षक संघ अध्यक्ष रामबहादुर, बीईओ अनीता शाह ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खजुहा ब्लाक की प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी राकेश सचान, बीईओ देवमई कृपाशंकर, बीईओ अमौली पुष्पराज पटेल, खजुहा राजीव गंगवार व ब्लाक अध्यक्ष बलराम ¨सह ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।