संतकबीरनगर : परिषदीय विद्यालय के बूथों पर बीईओ को जिम्मेदारी
संतकबीर नगर : नगर निकाय चुनाव में परिषदीय विद्यालयों में बूथ बनाएं गए है। नगर पालिका खलीलाबाद व नगर पंचायत मगहर, मेहदावल व नाथनगर ब्लाक में स्थापित बूथों पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं। विद्यालय में शौचालय, पेयजल,रैंप, साफ-सफाई आदि के साथ विद्युतीकरण की व्यवस्था की जा रही है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीनों ब्लाक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. माया ¨सह ने निरीक्षण के बाद व्यवस्था बनाई। छोटी-छोटी खामियों को दूर करने के लिए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके लिए तीन दिनों के भीतर बूथ की व्यवस्था संबंधित रिपोर्ट मांगा है। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। बूथों पर मानक के अनुसार रैंप आदि की व्यवस्था की गई है। तीनों बीईओ के रिपोर्ट के बाद शेष छह ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी पुन: निरीक्षण करेंगे। जहां खामियां मिलेगी उसे दूर कराया जाएगा। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी जाएगी।
-----