लखनऊ : हर छात्र, शिक्षक व कर्मचारी का बनेगा आधार
लखनऊ। अब यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के साथ वहां पढ़ाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों का भी आधार बनेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने इसके लिए 31 दिसम्बर तक का मौका दिया है।
सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऐसे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन के सहयोग से आधार बनवाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
डीआईओएस को सभी छात्रों की आधार संख्या को उनके छात्र पंजिका संख्या (एसआर रजिस्टर) के साथ अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा। डीआईओएस को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में स्थित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों जिनके आधार नहीं बने हैं, तत्काल उनके भी आधार बनवाने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों की आधार संख्या को उपस्थिति पंजिका में उनके नाम के साथ अनिवार्य रूप से अंकित कराने की कार्यवाही की जाए।