महराजगंज : परिषदीय विद्यालय में पढ़ा रहे निजी शिक्षक,
मो. सलमान सिद्दीकी महाराजगंज तराई : प्रदेश सरकार भले ही परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रयासरत क्यों न हो लेकिन अध्यापकों की कार्यशैली से उसकी मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरगदही में तैनात शिक्षक की जगह निजी शिक्षक बच्चों का ज्ञान दे रहे हैं। इसी परिसर में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों भी प्राथमिक के साथ में बैठाकर पढ़ाया जाता है।
शुक्रवार को अपराह्न 12:15 बजे प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल सिंह क्लास में बच्चों को पढ़ाते मिले। बगल में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगदही के बच्चे भी प्राथमिक विद्यालय में एक साथ पढ़ते मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगदही में तैनात सहायक अध्यापक केशव प्रताप सिंह परिसर में बैठे अभिलेख तैयार कर रहे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय के अधिकांश कमरों का ताला अब तक नहीं खुला था।
प्राइमरी के दूसरे कमरे में निजी शिक्षक प्रीती पाठक कक्षा दो व तीन के बच्चों को हंिदूी पढ़ा रही थी। प्रधानाध्यापक अनिल ने बताया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक संदीप सिंह व शिक्षामित्र इंदू सिंह आज छुट्टी पर हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए निजी शिक्षक को स्कूल में लगाया गया है। स्कूल में 125 के सापेक्ष 102 बच्चे उपस्थित हैं।
महराजगंज तराई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरगदही में छात्रों को पढ़ाती निजी शिक्षकबीआरसी से संबद्ध हैं प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक केशव प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक शैशेद्रं प्रताप सिंह ब्लॉक संसाधन केंद्र कौवापुर से संबद्ध हैं। अभिलेख तैयार करने के लिए बच्चों को प्राथमिक वालों संग बैठाया गया था।
कराई जाएगी जांच : तुलसीपुर के प्रभारी बीईओ अब्दुल हकीम का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। स्कूल की जांच कराई जाएगी।
🔵 अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहा है खेल
🌕 अपने जेब से दिया जाता है निजी शिक्षक को वेतन