अमेठी : पीठासीन अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी चार कर्मचारी नदारद रहे, दूसरे दिन भी प्रशिक्षण से गायब रहे चार कर्मचारी
अमेठी : पीठासीन अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी चार कर्मचारी नदारद रहे। जिसपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया। है।
गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय में पीठासीन मतदान अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दूसरे दिन प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी राधेश्याम वर्मा, मतदान अधिकारी द्वितीय सोनी वर्मा, रूबी सिंह व मतदान अधिकारी तृतीय दिलीप कुमार सफ ाई कर्मचारी पर जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार ने विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम पाली में पीठासीन मतदान अधिकारियों को अजय कुमार, शिशिर गुप्ता, रामअवध यादव, विनोद कुमार, भोजराज सिंह, अखिलेश कुमार व जनार्दन गौर ने स्लाइड प्रजेंटेशन एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित किया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि आज प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में कु ल 112 पीठासीन मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।