इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों का डीआइओएस कार्यालय पर धरना, बिहार की तर्ज पर माँगा समान काम समान वेतन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। इसमें चार सूत्रीय मांगों को तत्काल मानने बात कही गई। जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि शिक्षकों का मानदेय नियमित रूप से जारी रखा जाए। शिक्षणोत्तर कर्मियों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उचित मानदेय व अगली किस्त प्रदान की जाए। पिछली सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को जो थोड़ा मानदेय दिया था, इस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया है। बिहार में नियोजित शिक्षकों के समान कार्य समान वेतन देने पर पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर की।