महराजगंज : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
महराजगंज : जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी समय से हर सप्ताह निर्वाचन व्यय का पूरा लेखा प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन व्यय का समय से लेखा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों को नोटिस जारी करें। चुनाव से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा करें। चुनाव में तैनात कर्मचारियों का समय से प्रशिक्षण कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चुनाव में परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। लेखन सामग्री के साथ पर्यवेक्षक के ठहरने की उचित व्यवस्था कराई जाए। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ का नियमित निरीक्षण कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
मुख्य कोषाधिकारी व निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी गिरीश चंद चौबे ने कहा कि प्रत्याशी को हर सप्ताह रिटर्निंग आफिसर के समक्ष चुनाव व्यय प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को अलग से बैंक में खाता खोलना होगा। निर्वाचन संबंध में व्यय की गई समस्त धनराशि के भुगतान की कार्रवाई इसी बैंक खाते से की जाएगी। प्रत्याशी को प्रतिदिन रजिस्टर में चुनाव व्यय दर्ज करने होंगे। सभी प्रत्याशियों को अपने व्यय लेखा रजिस्टर को सभी बाउचरों के साथ निर्धारित प्रारूप पर जनपद स्तर पर गठित समिति को प्रस्तुत करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम ¨सहासन प्रेम, जिला विकास अधिकारी राधेश्याम, अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीपक पांडेय सभी एसडीएम व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।