प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों में चल रहे हैं स्मार्ट क्लास - बीएसए
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जनपद के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अब वह सभी बुनियादी सुविधाएं शिक्षकों के सहयोग से मिल रही हैं जो कान्वेंट स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को नसीब नहीं है। यह सब शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है। यह बातें बीएसए बीएन सिंह ने विकास खंड सदर के प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता बकुलाही में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षक अपनी व्यवस्था के बल पर स्मार्ट क्लास प्रारंभ कर चुके हैं। विद्यालयों में किसी प्रकार से संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता बकुलाही के साथ मानधाता विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह व मल्हूपुर में भी स्मार्ट क्लास प्रारम्भ है। उन्होंने कहा कि इस बदलते स्वरूप के पीछे शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।