गोण्डा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं पर सामाजिक विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, सामाजिक विज्ञान को रोचक बनाकर पढ़ाएं
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संसू, गोंडा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं पर सामाजिक विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तीसरे चरण में तरबगंज तहसील क्षेत्र के 48 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उन्हें विषय को रोचक बनाकर प्रस्तुत करने की विधियां बताई गई।
प्रशिक्षक रघुनाथ पांडेय ने कहा कि इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र के साथ ही सामाजिक विज्ञान विषय की जानकारी छात्रों में होनी चाहिए। कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई ही आगे काम आती है। ऐसे में छात्रों के सामने विषय को रोचक ढंग से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इसे सामान्य विषय की तरह पढ़ाया जाता है। जिसकी वजह से छात्र ध्यान नहीं देते हैं। तोताराम पांडेय ने इसकी उपयोगिता बताते हुए स्थानीय नजरी-नक्शा, मानक मानचित्र बनाने, पढ़ाने, समझाने का तरीका बताया। उन्होंने विषय के संबंध में राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा समझाई। कुसुमलता तिवारी, मोहम्मद अहमद, तनु वाजपेई, उषा गुप्ता, छाया गुप्ता, अंजू सोनी, सहदेव ¨सह, राकेश चंद्र, नीना दुबे, केके मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।