प्रतापगढ़ : मतदान कार्मिक डरें नहीं, प्रशासन पूरी तरह सक्षम
जासं, प्रतापगढ़ : निकाय चुनाव कराने के लिए लगाए गए 31 मतदान कार्मिक बुधवार को प्रशिक्षण लेने नहीं आए। अब प्रशासन उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगा। साथ ही आला अफसरों ने कार्मिकों को भरोसा दिलाया कि वह चुनाव निष्पक्षता से बिना डरे कराएं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का मुंहतोड़ जवाब देने को प्रशासन सक्षम है।
नगर के हादीहाल में आयोजित दूसरे चरण के प्रशिक्षण में डीएम शंभू कुमार ने मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय को चुनाव कराने की बारीकियां बताई। कहा कि सावधान रहें, क्योंकि मतदान के समय एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी हो जाती है, जिससे पूरी मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। पीठासीन अधिकारी से तालमेल रखें व निर्देशों का पालन करें। कर्मी अपनी पूरी टीम के साथ मतदान सामग्री पाने पर यह देख लें कि समस्त सामग्री है कि नहीं। मतदान के समय मतदाता का परिचय पत्र लेकर सूची से मिलान करें। मतदान कार्मिकों खासकर महिला कर्मी की जरूरी सुविधाएं प्रशासन मुहैया कराएगा, पर लापरवाही पाए जाने पर उसी तरह दंड भी मिलेगा। धारा-134 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तैयार है। चुनाव में अधिक संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेगा, जो अराजकतत्वों को सबक सिखाएगा।
प्रशिक्षण में 23 सहायक अध्यापिका, 01 विपणन निरीक्षक, 01 अवर अभियंता द्वितीय मतदान अधिकारी व 06 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण देने के लिए प्रभारी कार्मिक सीडीओ राजकमल यादव, मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार, मो0 अनीस, अशोक कुमार वैश्य, राजकिशोर मिश्र एवं मीनाक्षी मिश्रा रहे। एडीएम सोमदत्त मौर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम ¨सह वर्मा, बीएसए बीएन ¨सह व सहा जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त आदि भी मौजूद रहे।