कुशीनगर : मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में देवरिया ओवर आल चैंपियन
कुशीनगर: तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा
प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन समारोहपूर्वक जिला स्टेडियम परिसर
में शनिवार को हुआ। बेहतर प्रदर्शन कर देवरिया की टीम ओवरआल चैंपियन रही।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त ने
बेहतर प्रदर्शन किए बच्चों में पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं दीं। तीसरे
दिन आयोजित गोला क्षेपण व चक्रक्षेपण जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में कुशीनगर
की गुंजा गोड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह तैराकी बालक वर्ग 50
मीटर जूनियर स्तर फ्री-स्टाइल में जिले के वृजेश चौहान को प्रथम, महराजगंज
के शेषनाथ को द्वितीय तथा देवरिया के आकाश मद्धेशिया को तृतीय स्थान मिला।
जबकि 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जिले के अतुल शर्मा प्रथम, महराजगंज के
शेषनाथ द्वितीय स्थान पर रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में राज रोहित सैनी
देवरिया प्रथम, जिले के गणेश गौड़ द्वितीय तथा 100 मीटर फ्री-स्टाइल में
जिले के वृजेश चौहान ने प्रथम, देवरिया के आकाश मद्धेशिया ने द्वितीय स्थान
हासिल किया। कुश्ती बालक वर्ग 27 किग्रा भार में देवरिया के शिवम को प्रथम, जिले के साहिल को द्वितीय, 30 किग्रा भार में देवरिया प्रथम,
कुशीनगर द्वितीय, 33 किग्रा में देवरिया प्रथम, कुशीनगर द्वितीय, 37 किग्रा
भार में गोरखपुर प्रथम, कुशीनगर द्वितीय, 41 किग्रा में गोरखपुर प्रथम तथा
महराजगंज द्वितीय स्थान पर रहा। इसी तरह कुश्ती बालिका वर्ग 27 किग्रा भार
में जिले की प्रिया गोंड़ प्रथम, गोरखपुर की संध्या द्वितीय, 30 किग्रा
भार में गोरखपुर की गीता प्रथम देवरिया की अदिती द्वितीय तथा 33 किग्रा भार
में देवरिया प्रथम गोरखपुर द्वितीय, 37 किग्रा में कुशीनगर प्रथम देवरिया
द्वितीय, 41 किग्रा में गोरखपुर प्रथम कुशीनगर द्वितीय, 45 किग्रा में
कुशीनगर प्रथम गोरखपुर द्वितीय, 50 किग्रा में कुशीनगर प्रथम व गोरखपुर
द्वितीय तथा 55-60 किग्रा भार में देवरिया की प्रीति व जैनब को वाकओवर
द्वारा विजयी घोषित किया गया। जूनियर खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में
गोरखपुर प्रथम व देवरिया को द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर पर बालिका
वर्ग खो-खो में कुशीनगर को प्रथम तथा जिम्नास्टिक बालिका वर्ग में गोरखपुर
प्रथम व कुशीनगर को द्वितीय तथा बैड¨मटन जूनियर बालक वर्ग में प्रथम व
द्वितीय स्थान देवरिया को मिला। इसी में बालिका वर्ग में देवरिया प्रथम तथा
गोरखपुर द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में महराजगंज के शैलेश पासवान
प्रथम तथा कुशीनगर के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। जबकि ऊंची कूद में
महराजगंज प्रथम व देवरिया द्वितीय स्थान पर रहा। हाकी में कुशीनगर विजेता व
महराजगंज उप-विजेता रहा। तीसरे दिन खेल का शुभारंभ बीएसए हेमंत राव की
अध्यक्षता में हुआ। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गुप्त ने कहा कि बच्चों ने
शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। यही बच्चे कल के
होनहार खिलाड़ी हैं। विशिष्ट अतिथि डीपीआरओ आरके द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ
शरीर के लिए खेल आवश्यक है। बीएसए राव ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि
परिश्रम के बल पर यहां तक पहुंचे इन बच्चों को मेरी शुभकामना है, कि वह आगे
चलकर अपने जनपद, प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में
मंडल भर से आए बच्चों ने खेल भावना को प्रस्तुत किया है। संचालन हरे कृष्ण
पांडेय ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर
संयोजक सत्य प्रकाश कुशवाहा, खेल सचिव अनिल मिश्र, पूमाशिसं अध्यक्ष
राजेंद्र ¨सह, मंत्री छेदी प्रसाद, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर संघ के
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर शुक्ल,
मुहम्मद तारिक, कन्हैया प्रसाद, सत्यजीत द्विवेदी, अनूप ¨सह, योगेंद्र
शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
-----
गोरखपुर की टीम ने पुरस्कार किया
वापस, भेदभाव का आरोप
पडरौना: गोरखपुर टीम की कोच रीना ¨सह ने खेल
प्रतियोगिता में नियमों को दरकिनार कर देवरिया को ओवरआल चैंपियन घोषित करने
का आरोप लगाया और कहा कि नियमत: अंकों के आधार पर गोरखपुर विजेता है। इसकी
लिखित शिकायत जिलाधिकारी से भी की। डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि इसकी
जांच कराई जाएगी। शिकायतकर्ता कोच ने इसको लेकर खेल भावना पर भी सवाल उठाया
और कहा कि जब जिम्मेदार ही ऐसा करेंगे तो फिर खेल का क्या होगा। गोरखपुर
ने उपविजेता के रूप में मिले शील्ड व अन्य पुरस्कार को मंच पर ही वापस कर
दिया।
-------
गोरखपुर की टीम द्वारा शिकायत किए जाने की मौखिक खबर मुझे मिली है, पूरे मामले को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गोरखपुर के संज्ञान में लाकर मिली शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
-हेमंत राव,
बीएसए