फिरोजाबाद : डेढ़ सौ के पार पहुंचा फर्जी शिक्षकों का आंकड़ा
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । फर्जी शिक्षकों की जांच बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को फिर शुरु हुई। बाकी कार्यों को छोड़कर लिपिक एवं बीएसए शासन द्वारा भेजी गई सूची से फर्जी शिक्षकों की तलाश करते रहे। बुधवार को यह आंकड़ा 101 के पार हो गया। जिले में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षकों की भर्ती से हड़कंप मचा है। नौकरी हासिल करने के लिए जिन शिक्षकों ने फर्जी डिग्री का प्रयोग किया, वेे अब जुगाड़ लगा रहे हैं।
वर्ष 2004-05 सत्र में फर्जी बीएड की डिग्री हासिल करके नौकरी पा ली थी। एसआईटी ने सघनता से जांच की है तो 4500 शिक्षकों की डिग्री फर्जी निकली। जिले में सीडी से मिलान किया जाता रहा। मंगलवार को जो संख्या 17 थी, वो बुधवार को 101 के पार हो गई। जबकि एक ब्लॉक की जांच बाकी है। उम्मीद है कि जिले में करीब 150 शिक्षक जांच के घेरे में आ सकते हैं। सिर्फ एक सत्र की बीएड जांच में इतने फर्जी शिक्षक निकलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा रहा।
लोग बताते हैं कि उन्होंने बीएड डिग्री हासिल करने के लिए सुबह आठ बजे डेढ़ लाख रुपये दिए थे और रात नौ बजे तक डिग्री उनके हाथ में आ गई थी। थोड़ा शक हुआ तो जांच यूनिवर्सिटी में कराई। वहां भी डिग्री को प्रमाणि कर दिया गया। उसके बाद नौकरी भी आसानी से चलती रही। ऐसे लोग पर जांच होने पर अब बचने का रास्ता खोज रहे हैं।