फिरोजाबाद : एसआईटी जांच पर सवाल उठा रहे शिक्षक
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । डा. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीएड सत्र 2004-05 फर्जीवाडे़ की जांच के घेरे में आए गुरुजी पर नोटिस पहुंच चुके हैं। बुधवार तक करीब एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों ने स्पष्टीकरण जमा करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। एसआईटी जांच को बेबुनियादी कहा है।
डा. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीएड में बडे़ स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था। कईयों ने नंबर बढ़वाएं तो कईयों ने नकली डिग्री बनवा कर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी। जांच में करीब 155 शिक्षक जिले में सामने आए हैं। एक शिक्षक की मृत्यु करीब एक माह पूर्व हो चुकी है। जांच घेरे में आए 154 शिक्षकों को नोटिस देते हुए 17 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
बुधवार तक 15 शिक्षकों ने नोटिस का स्पष्टीकरण दे दिया है। स्पष्टीकरण में शिक्षकों ने स्वयं को निर्दोष बताया है। कई शिक्षक ने कालेज की उपस्थिति पंजिका भी अंकित की है। फीस रसीद एवं अन्य अभिलेख जमा कर दिए हैं। बीएसए सचिदानंद यादव ने कहा कि स्पष्टीकरण आने शुरु हो गए हैं। 17 नवंबर के बाद उन पर विचार विमर्श किया जाएगा।
पूरी तरह फर्जी साबित हुए हैं, वो तो स्वयं बचने के लिए जांच को गलत बता रहे हैं। उपस्थिति पंजिका लगा रहे हैं। मगर जिन शिक्षकों ने फर्जी तरह से अंक बढ़वाएं थे, वो क्या करें, समझ से परे है। हालांकि वो शिक्षक भी एसआईटी को पर बेबुनियादी बताते हुए खुद को निर्दोष बता रहे हैं। 17 नवंबर के बाद विभाग क्या करेगा, अभी निर्णय नहीं लिया है।