फैजाबाद : बदहाल है प्राथमिक विद्यालय भवनीपुर द्वितीय
संसू, बाबाबाजार (फैजाबाद) : परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के नाम पर सरकार भले ही हर वर्ष लाखों रुपये का वारा न्यारा करती हो पर स्कूलों की हालत सुधरती नहीं दिख रही है। इसकी बानगी मवई ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल भवानीपुर द्वितीय में देखने को मिली।स्कूल के निर्माण को लगभग एक दशक बीत गया पर अभी तक विद्यालय का विद्युतीकरण नहीं हुआ है। बाउंड्रीवाल भी अधूरी है। विद्यालय की अधूरी चहारदीवारी होने से बच्चे इधर-उधर घूमते रहते हैं। विद्यालय में 100 बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक भी तैनात हैं। विद्यालय में अव्यवस्था के चलते पठन-पाठन कार्य सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। विद्यालय का अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है। प्रधानाध्यापिका शाहीन फातिमा का कहना है कि बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा ने धन न होने कि बात कही। धन आने पर चहारदीवारी का निर्माण कराने की बात कही।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...