फिरोजाबाद : बीएड में फर्जीवाड़ा जारी, कालेज जाए बिना घर आती है डिग्री
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में डायट पर तरह-तरह के खेल होते रहे हैं। मगर अब अधिकांश निजी कालेजों में बीएड मानक के विपरीत कराई जा रही है। रेग्यूलर विद्यार्थियों को घर बैठे डिग्री हासिल हो रही है। जबकि बीएड में तमाम प्रैक्टिकल होते हैं।
बीएड फर्जीवाड़े में 154 शिक्षक एसआईटी जांच के घेरे में आए हैं। उन्हें 17 नवबंर तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इसके बाद उनकी डिग्री फर्जी मानकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बीएड डिग्री हासिल करने में फर्जीवाड़ा अभी भी खुलेआम चल रहा है। घर बैठे डिग्री हासिल करने के कालेज संचालकों के पास नए तरीके हैं।
जिले के अधिकांश प्राइवेट कालेजों में अभ्यर्थी सिर्फ एक या दो दिन कालेज जाते हैं। उन्हें अच्छे अंकों की अंक तालिका मिल जाती है। जबकि बीएड अभ्यर्थी से स्कूलों में ट्रेनिंग कराई जाती है और कई प्रैक्टिकल होते हैं। मगर कालेज मोटी फीस लेकर कागजों में प्रैक्टिकल करा रहे हैं। अच्छे अंकों की गारंटी भी दे रहे हैं। हालांकि अब फर्जीवाडे़ का तरीका शिक्षा माफियाओं ने बदल लिया है।