बहराइच : प्राथमिक विद्यालय के गेट पर फेंकी गई गंदगी से तीन घंटे सड़क पर चली बच्चों की क्लास
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बहराइच (जेएनएन)। प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा व गुदड़ी के गेट, ब्लैक बोर्ड व ताले पर शरारती तत्व आए दिन गंदगी फेंक जाते हैं। इससे परेशान शिक्षिकाओं ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए सोमवार सुबह स्कूल परिसर से बाहर बीच रोड पर क्लास शुरू कर दी। छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षिकाओं का साथ दिया। इससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। शिक्षिकाओं ने बीएसए को जानकारी देकर नगर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर नगर पालिका परिषद से आए स्वीपरों ने गेट पर लगी गंदगी को साफ किया। ताला खोलकर तब बच्चे स्कूल में जाकर पढ़ाई शुरू कर सके।
शहर के स्टीलगंज तालाब के पास अकबरपुरा व गुदड़ी मुहल्ले का प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में चल रहे हैं। रोजाना की तरह सोमवार सुबह नौ बजे बच्चे व शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचीं। स्कूल गेट व ताले पर गंदगी लगी दिखी। इस पर सभी भड़क गए। अकबरपुरा की प्रधान शिक्षिका रंजना रस्तोगी व गुदड़ी की नीलम ने शिक्षामित्र नीतू बाल्मीकि, पूनम गोस्वामी व अन्य शिक्षिकाओं के साथ राय मशविरा कर गेट के बाहर रोड पर क्लास लगाकर पढ़ाने लगी। इस पर भीड़ जुट गई। आवागमन भी ठप हो गया। प्रधान शिक्षिका नीलम ने बताया कि दोनों विद्यालयों में लगभग 150 बच्चों का पंजीकरण है।
आए दिन शरारती तत्व स्कूल गेट व ताले पर गंदगी लगा जाते हैं। स्कूल की बाउंड्रीवाल पार कर मिड-डे-मील का किचन क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। ब्लैक बोर्ड व कुर्सियों पर कचरा व मल पोत दिया जाता है। हर बार सफाई करवाकर पढ़ाई शुरू करा दी जाती थी लेकिन, यह करतूत कब तक सही जाएगी। बच्चों की पढ़ाई न छूटने पाए इसके लिए मजबूरन सड़क पर क्लास लगानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों को कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags: # लखनऊ ,
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...