इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में DELED में खाली रह गईं 4380 सीटें
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद । डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2017 जो अब तक यूपी में बीटीसी के नाम से प्रचलित था, की 4380 सीटें खाली रह गई। तीसरे राउंड के सीट एलाटमेंट के बाद 4380 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ही नहीं लिया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने साफ कर दिया है कि प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सीट एलॉटमेंट के लिए अवसर दिया जा चुका है, लिहाजा अब चौथे राउंड का आवंटन नहीं होगा।
रिक्त सीटों की संख्या बढ़ने के आसार हैं क्योंकि तीसरे राउंड के ऑनलाइन आवंटन के बावजूद तमाम अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिए हैं। यह स्थिति 18 नवंबर के बाद स्पष्ट होगी। तीसरे राउंड के आवंटन के बाद जो सूचनाएं प्राप्त हुई है उसके अनुसार कई निजी कॉलेजों की पूरी सीट नहीं भर सकी है। गाजीपुर के सर्वाधिक 84 कॉलेज हैं जिनमें ज्यादातर सीटें खाली रह गईं हैं।
मेरठ के 61, सहारनपुर 15, बागपत 13, शामली 7, मुजफ्फरनगर 4, आजमगढ़ के दो कॉलेज हैं जिनकी सीट पूरी नहीं भर सकी है। डायट और निजी कॉलेजों में डीएलएड की 200900 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी।
सत्र 12 अक्तूबर से ही, एक्स्ट्रा क्लास चलवाए संस्थान
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा है कि डीएलएड-2017 प्रशिक्षण के लिए निर्धारित तिथि 12 अक्तूबर के बाद प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी 12 अक्तूबर से शुरू माना जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रशिक्षण संस्थान अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर प्रशिक्षण निर्धारित अवधि तक पूरा कराएंगे।