SBI की ग्राहकों को चेतावनी, जमा नहीं कराया जीवन प्रमाण पत्र तो रोक दी जाएगी पेंशन
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा है। बैंक ने अपने सभी पेंशन खाताधारकों को चेताया है कि इस महीने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा दें नहीं तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
यह जानकारी स्टेट बैंक ने ट्विटर के माधघ्यम से दी है। ट्वीट में स्पष्ट लिखा है कि जीवन प्रमाण पत्र जल्द ही जमा कराएं। ऐसा न करने की स्थिति में 30 नवंबर के बाद से पेंशन भुगतान रोक दिया जाएगा।
नियमों के मुताबिक नवंबर महीने में सभी पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है। केवल स्टेट बैंक के पेंशन खाताधारकों के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य बैंकों के पेंशन खाताधारकों के लिए भी यह अनिवार्य है। मसलन, यदि आपका पेंशन खाता किसी अन्य बैंक में है तो भी नवंबर के दौरान जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक है।देशभर के बैंकों में स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा पेंशन खाते हैं। बैंक के अनुसार उसके पास लगभग 36 लाख पेंशन खाते हैं और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल भी है।
एसबीआई खाते को आधार से कराएं लिंक
हाल ही में बैंक ने ग्राहकों से 31 दिसंबर तक अपने खाते को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर उन्हें एक जनवरी से अकाउंट ऑपरेट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख तक खाता आधार से न जोड़ने की स्थिति में अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा।