प्रतापगढ़ : भीषण ठण्ड, शीतलहरी व कोहरे के प्रकोप को देखते हए डीएम के निर्देश पर बीएसए ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 28 दिसम्बर तक दिए बंद करने के निर्देश ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
प्रतापगढ़। भीषण शीत लहर , ठण्ड व कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों तथा कक्षा 1 से 8 तक संचालित सहायता प्राप्त व कान्वेंट स्कूल आगामी 28 दिसम्बर तक बंद रहेंगे इस अवधि में शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे। मंलवार को ठण्ड में और इजाफा होने की स्थिति में यह निर्देश दिए गए है।
बीएसए ने आदेश का कड़ाई से पालन किये जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक संचालित होने वाले विद्यालय खुले पाये गए तो संबंधित विद्यालय के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिए है।