फर्रुखाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों को 10 हजार से अधिक मानदेय मिले
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजकीय व अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की तुलना में चार गुने वित्तविहीन विद्यालय संचालित हैं। 75 फीसद छात्रों को माध्यमिक शिक्षा देने का कार्य यही विद्यालय कर रहे हैं। इसके बावजूद वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जनपदीय निर्वाचन के बाद यह बात मंडलीय प्रभारी ने कही। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाए, तब तक उन्हें पांच अंकों में यानि 10 हजार से अधिक मानदेय दिया जाए।
दुर्गा इंटर कालेज गनीपुर नवाबगंज में प्रदेश मंत्री व मंडल प्रभारी रामानंद द्विवेदी की मौजूदगी में जनपदीय चुनाव हुआ। जिला अध्यक्ष पद पर प्रभात यादव पुन: निर्वाचित हुए। प्रवेश शाक्य जिला मंत्री, कैलाश राजपूत कोषाध्यक्ष, दीपा वर्मा महिला उपाध्यक्ष चुनी गईं। आठ शिक्षकों को उपाध्यक्ष व छह को संयुक्त मंत्री चुना गया। मंडल प्रभारी ने पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की। अध्यक्ष व मंत्री ने डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। सुब्रत शाक्य, महिपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।