बलरामपुर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा
बलरामपुर :विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीएसए को दिए ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षकों को अविलंब पदोन्नति करने, मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल के अवकाश की स्वीकृति के लिए अध्यापिकाओं को परेशान न करने की बात कही है। शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के शिक्षकों का बकाया बोनस, सातवें वेतनमान का बकाया एरियर, सत्यापन हो चुके अध्यापकों का अवशेष एरियर व पदोन्नति वेतनमान का अवशेष एरियर भुगतान कराने की मांग शामिल है। इसके अलावा शिक्षकों के लंबित स्थानांतरण का निराकरण किए जाने, एमडीएम न बनने की स्थिति में बिना स्पष्टीकरण कार्रवाई न किए जाने, शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने में 15 मिनट की देरी पर निलंबन की कार्रवाई न करने व वेतन बिल का कार्य बीआरसी पर तैनात कर्मियों से ही कराए जाने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संघ के तुलाराम गिरि, निर्मल कुमार द्विवेदी, सुभाष चंद्र मिश्र, विनोद कुमार चौहान मौजूद रहे।