गोरखपुर : जनपद के विभिन्न स्कूलों में 10 हजार बच्चों को स्वेटर प्रदान किया, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी ने सुबह से ही कई स्कूलों में जाकर बच्चों में स्वेटर वितरित किया।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
गोरखपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर जन सहयोग से ही सही परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण की शुरूआत की गई। जनपद के विभिन्न स्कूलों में 10 हजार बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी ने सुबह से ही कई स्कूलों में जाकर बच्चों में स्वेटर वितरित किया।
बीएसए द्वारा गोद लिए गए महावीर छपरा के प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को स्वेटर दिया गया। इसके साथ ही डवरपार, तिनकोनिया नंबर तीन, वनटांगिया आदि विद्यालयों में भी सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। 1महापौर ने सिक्टौर विद्यालय में बांटा स्वेटर: सिक्टौर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर सीताराम जायसवाल ने करीब 500 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। बच्चों के लिए स्वेटर एएन सिंह ने उपलब्ध कराया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण सिंह, उदयभान उपस्थित रहे। अध्यक्षता भक्तराजराम त्रिपाठी ने की। संचालन बांसगांव के ब्लाक मंत्री योगेश शुक्ल ने किया। राजेश धर दुबे ने सभी का स्वागत किया तथा नृपेंद्र सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक डा. शालिनी, श्रीधर मिश्र, ज्ञानेंद्र ओझा, सुखराम आदि उपस्थित रहे।