यूपी टीईटी परीक्षा में केवल 11 फीसदी अभ्यर्थी सफल, 15 जनवरी तक वेबसाइट पर रहेगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2017 में केवल 11 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिया। सफल अभ्यर्थी अब शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हो गए हैं।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 17.34 फीसदी प्राथमिक स्तर और 7.87 फीसदी अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर के हैं। हालांकि कुल 89 फीसदी असफल अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इनमें बड़ी संख्या शिक्षामित्रों की भी है लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शिक्षा मित्रों की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं की गई है।
यूपीटीईटी का आयोजन 15 अक्तूबर को किया गया था। यह परीक्षा प्रदेश भर में दो चरणों में हुई थी। इसका परिणाम 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन उत्तरकुंजी में कुछ प्रश्नों को लेकर मामला हाईकोर्ट में जाने के कारण परीक्षा घोषित करने में 16 दिन विलंब हुआ। टीईटी के लिए कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें प्राथमिक स्तर के तीन लाख 49 हजार 192 और उच्च प्राथमिक स्तर के छह लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थी थे।