लखनऊ : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी रहा, समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो 11 दिसंबर को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर देंगी।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ, सरोजनीनगर। सरोजनीनगर इलाके की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं 41वें दिन शुक्रवार को भी धरने पर बैठी रही। कानपुर रोड के शांतिनगर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी इन महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों व शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 13 सूत्री मांग पत्र भी मुख्यमंत्री के नाम भेजा। उन्होंने बताया कि अगर शासन द्वारा जल्दी ही हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो वह 4 दिसंबर को खाली थाली पीट कर प्रदर्शन, 5 दिसंबर को मशाल जुलूस व 6 दिसंबर को पद यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगी और 7 दिसंबर को क्रमिक अनशन करेंगी। इसके बाद भी अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो 11 दिसंबर को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर देंगी।