आगरा : 115 परीक्षा केंद्रो की सूची पर बोर्ड की मुहर
ब्यूरो/अमर उजाला, आगरा, फिरोजाबाद। परीक्षा केंद्र बनवाने में जिन कॉलेज संचालकों को माननीयों पर भरोसा था। उन माननीयों की भी नहीं चली। शिकायत करने की रणनीति फेल हो गई। जिले से जो सूची बनकर गई थी, बोर्ड ने उन्हीं परीक्षा केंद्रों की सूची पर फाइनल मुहर लगा दी। अब कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा।
इस बार जिले के करीब 90 कालेजों से परीक्षा केंद्र हटाना प्रशासन एवं शासन के लिए सिर दर्द बन गया था। कालेज संचालकों ने विधायकों एवं सत्ता दल से जुडे़ वरिष्ठ नेताओं से सिफारिशें लगवाई। मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम को शिकायती पत्र सौंपे। मगर सख्त शासन ने किसी सिफारिश पर गौर नहीं किया। शुक्रवार को अंतिम सूची विभाग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी।
जिले में 115 परीक्षा केंद्र ही फाइनल हुए हैं। वहीं छात्र आवंटन में जिला प्रशासन ने संसोधन किया था, उस पर भी शासन की अंतिम मुहर लगने के बाद सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। डीआईओएस रितु गोयल का कहना है कि बोर्ड ने सूची फाइनल कर दी है। अब कोई संसोधन न जिले से होगा और न हो शासन से होगा। शासन की मंशा नकल विहीन परीक्षा कराने की है।
केंद्रों पर अधिक छात्र आवंटन से केंद्र व्यवस्थापक परेशान है। इस बार 30 हजार छात्र-छात्राएं बढे़ हैं। किंतु परीक्षा केंद्र 115 ही बने हैं। जबकि पिछले साल परीक्षा केंद्रों की संख्या 188 रही।