महराजगंज : 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान पर रोक
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज । शबरी संकल्प योजना अंतर्गत आयोजित वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव अनिता मेश्राम ने रोक लगा दी। प्रमुख सचिव की मांग पर प्रशासन ने लगातार 42 दिन हड़ताल करने वाली कार्यकर्ताओं की सूची बुधवार को निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को भेज दी।
मालूम हो कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मानदेय में वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिले में स्थित 3133 केंद्रों पर ताला बंदकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं पिछले 17 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलीं गई थीं। यह हड़ताल 30 अक्टूबर तक चलती रही। हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में से करीब 1500 आंदोलनकारियों ने शबरी संकल्प योजना के तहत आयोजित वजन दिवस में हिस्सा लिया, लेकिन 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने वजन दिवस का बहिष्कार किया। इससे हजारों बच्चों का वजन नहीं हो पाया था और शबरी संकल्प योजना के तहत आयोजित वजन दिवस जनपद में धड़ाम हो गया था। इसकी रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेज दी थी।
डीएम की रिपोर्ट को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव अनीता मेश्राम ने गंभीरता से लिया और वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान पर रोक लगा दी। इसके साथ ही महराजगंज के जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजकर वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सूची डाक से भेजने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव अनीता मेश्राम के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सूचीबद्ध कराया और निदेशक को सभी की सूची भेज दी।
-----------------------------------------------
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव अनीता मेश्राम ने वजन दिवस के बहिष्कार में शामिल 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान पर रोक लगा दी है। अब 42 दिन की अवधि का मानदेय नहीं मिलेगा। वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सूची बुधवार को निदेशक को भेजी गई है।
अजातशत्रु शाही
जिला कार्यक्रम अधिकारी