इलाहाबाद : सरकार के रुख से बेरोजगारों में आक्रोश, 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदक शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । सरकार के रुख से बेरोजगारों में आक्रोश है। हाईकोर्ट ने नवम्बर के पहले सप्ताह में सरकार को दो महीने में भर्ती पूरी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदक शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
इस बीच भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बजाय सरकार ने हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील कर दी जिसकी सुनवाई मंगलवार को होनी है। इस बात की जानकारी सोमवार को जब धरनारत बेरोजगारों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे।
बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों अखिलेश मिश्र, रत्नाकर त्रिपाठी, ज्योति सिंह, शनि सिंह, दीपक सिंह व कबीर का कहना है कि भर्ती बहाली के आदेश को चुनौती देने संबंधी सरकार के फैसले के खिलाफ वे बुधवार से भूख हड़ताल करेंगे।