महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, आरपार की लड़ाई लड़ेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। खूब गरजीं, हुंकार भरी और कहा कि मांगों को पूरा करा कर ही दम लेंगी।
प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि हम सबसे काम ज्यादा लिया जा रहा है पर मजदूरों से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। मंहगाई चरम पर पहुंचने के बाद भी सहायिकाओं को 2000 व मिनी आंगनबाड़ी को मात्र 3000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इतने कम पैसे में दो जून की रोटी-दाल की व्यवस्था करना कठिन हो गया है। इसी मानदेय में वृद्धि समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल चल रही है पर वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया ने वादा करने के बाद भी एक भी मांग अब तक पूरी नहीं की। सरकार को वादा याद दिलाने के लिए ही अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल चल रही है। अब तो यह हड़ताल तब तक चलेगी जब तक मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती।
महासचिव चंद्रावती ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि हड़ताल के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसी भी अभियान में सहयोग नहीं किया जाएगा। बुधवार से पूरे जिले के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचेगे और प्रदर्शन के बाद डीएम को मांगपत्र दिया जाएगा।
इस अवसर पर नूरी पांडेय, विमला देवी, कुमुद कामिनी, चंचला देवी, धर्मावती देवी, साधना खरवार, सुनीता पांडेय, राज लक्ष्मी, आसमा खातून, रीता पासवान, सुशीला यादव, पूनम ¨सह, प्रीति पटेल, संजू गौतम, अरुंधती देवी, नीलम सागर, इंद्रावती देवी आदि ने विचार व्यक्त किया।