गोण्डा : भारत सरकार के वेबपोर्टल पर मध्यान्ह भोजन योजना की सूचना न अपलोड करने पर बीएसए ने 14 बीईओ को नोटिस भेजा
गोंडा : भारत सरकार के वेबपोर्टल पर मध्यान्ह भोजन योजना की सूचना न अपलोड करने पर बीएसए ने 14 बीईओ को नोटिस भेजा है। 31 दिसंबर तक सूचना न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने भी इस बावत निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा परिषदीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को दोपहर में भोजन देने की व्यवस्था है। इसकी मॉनीट¨रग के लिए राज्य परियोजना कार्यालय से दैनिक रिपोर्ट ली जाती है। योजना के सफल संचालन के लिए भारत सरकार ने वेबपोर्टल बनाया हुआ है। जिले में हलधरमऊ, छपिया व मुजेहना को छोड़कर अन्य किसी ने भी यह जानकारी नहीं दी है। इससे केंद्र स्तर पर मॉनीट¨रग नहीं हो पा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि नोटिस भेजा गया है। निर्धारित तिथि के बाद कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।