बदायूं : उप्र आंगनबाड़ी श्रमिक संघ ने देशव्यापी आंदोलन के तहत उप्र के हर जिला मुख्यालय पर 17 जनवरी को मानदेय को लेकर आंदोलन करेगी।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
बदायूं : उप्र आंगनबाड़ी श्रमिक संघ ने देशव्यापी आंदोलन के तहत उप्र के हर जिला मुख्यालय पर 17 जनवरी को मानदेय को लेकर आंदोलन करेगी। आंदोलन की तैयारी अंतिम रूप डेहटा कोठी पर जनपद के सभी ब्लाकों की जिम्मेदारी सौंपी। संघ की जनपद की मासिक पंचायत को आगरा से महिला फाउंडेशन की प्रदेश महासचिव डा.निशा राठौर ने कहा कि प्रदेश में क्षेत्रीय दल छोटे-छोटे आंदोलन से आंनगबाड़ी संगठन को कमजोर कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार आंगनबाड़ियों को मानदेय पर भी विचार नहीं कर रही है। संगठन की जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमारी ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन में बदायूं में अभी से तैयारी में जुट जाएं जनपद बदायूं का 17 जनवरी को ऐतिहासिक आंदोलन होगा। किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार दर्जनों विभागों का काम लेकर उनकी मेहनत तक का पैसा चार माह तक देने में नाकाम साबित हुई है। आंगनबाड़ी बहनों को संकल्प पत्र में जो कहा वह सफेद झूठ साबित हो रहा है। योगी सरकार महिलाओं का न सिर्फ अपमान कर रही है बल्कि आर्थिक संकट देकर मानसिक स्थिति भी खराब कर रही है। इस अवसर पर संरक्षक एसएल भारती, रामवीर भारती, राजेंद्र ¨सह, जिलाकोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान, ममता भदौरिया, सुधा, रीता ¨सह, गायत्री देवी, मालती देवी, कमरूनिशा, किरन देवी, ममता माहेश्वरी, हंसुमुखी, रामरती, महरूनरू, साहिबा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता एसएल भारती, संचालन रामवीर भारती ने किया।