महराजगंज : शासन ने जिले में 185 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को हरी झंडी दी और दो कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी
महराजगंज : शासन ने जिले में 185 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को हरी झंडी दी और दो कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने सभी 185 भवनों के निर्माण की अंतिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित की है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत को 112 व आरईएस ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को 73 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर आठ लाख छह हजार रुपये खर्च होंगे। इस धन की भरपाई तीन विभाग करेंगे। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मनरेगा योजना से पांच लाख, ग्राम पंचायत निधि से एक लाख छह हजार एवं आंगनबाड़ी विभाग से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इन नए 185 केंद्रों के निर्माण के बाद जनपद में 600 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन हो जाएगा और तब शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का और अधिक सफल तरीके से क्रियान्वयन होने लगेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 3133 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। फरवरी माह में 200 और आंगनबाड़ी केंद्रों को नए भवन उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए जिले के 200 ग्राम प्रधानों को पत्र जारी कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानों द्वारा भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।