महराजगंज : जिले के 18 वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा
महराजगंज : जिले के 18 वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने 36 लाख रुपये आवंटित किए हैं। शेष धन की व्यवस्था मनरेगा व ग्राम निधि से कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार फरेंदा तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर, भारी वैसी, सूरपार, नौतनवा तहसील क्षेत्र के तिनकोनिया, कांधपुर, बेलौहा, अचलगढ़, बीट नर्सरी, सदर तहसील के उसरहा नर्सरी, चेतरा, हथियहवा, बलुअहिया, बरवा चंदन माफी, बेलासपुर, दौलतपुर एवं निचलौल तहसील क्षेत्र के कंपार्ट नंबर 26, 27 व 28 में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि जिले के सभी वन ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि का आवंटन हो गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में आठ लाख छह हजार रुपये खर्च होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए बाल विकास विभाग, मनरेगा व ग्राम निधि से धन की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वन ग्रामों में रहने वाले बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को हर माह पांच, 15 व 25 तारीख को पुष्टाहार का वितरण कराया जाएगा। समय-समय पर बच्चों का वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को शबरी संकल्प अभियान के तहत कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा।