इलाहाबाद : लोवर मेन्स, प्रवक्ता भर्ती 2013 और पीसीएस प्री 2017 का रिजल्ट जल्द
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
इलाहाबाद, प्रमुख संवाददाता । लोअर मेन्स 2015 के परिणाम की आस लगाए प्रतियोगियों का इंतजार इस माह समाप्त हो जाएगा। आयोग दिसम्बर में लोअर मेन्स के साथ ही पीसीएस प्री 2017 और राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2013 का परिणाम जारी करने की तैयारी में है।
सब कुछ सही रहा तो 15 दिसम्बर के पहले ही यह तीनों परिणाम जारी हो जाएंगे। लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी 2016 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के 35 दिन बाद 23 फरवरी 2016 को प्री का परिणाम घोषित कर दिया गया था। लोअर 2015 प्री में आवेदन करने वाले 489672 अभ्यर्थियों में से 242545 शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को हुई थी। इसमें 10609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन प्रतियोगियों को डेढ़ साल से मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। लोअर 2015 में 11 प्रकार के पद शामिल हैं। इनमें दस प्रकार के 616 पद सामान्य चयन और आबकारी निरीक्षक के 19 पद विशेष चयन के तहत भरे जाने हैं। सामान्य चयन के 616 पदों में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137 पद शामिल हैं। पूरे प्रदेश में इस पद पर अफसरों की कमी को देखते हुए शासन स्तर से इस भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कोई गड़बड़ी न हो इसलिए आयोग परिणाम जारी करने से पहले उसका विधिवत परीक्षण करवा रहा है। इस वजह से थोड़ा वक्त लग रहा है।
*अगले माह शुरू होगी सबसे बड़ी भर्ती*
राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती 2013 का परिणाम भी इस माह जारी होगा। इसमें विभिन्न विषयों के 336 पद शामिल हैं। पीसीएस प्री 2017 की उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों का निस्तारण करवाया जा रहा है। आयोग की मंशा 15 दिसम्बर तक इसका परिणाम भी घोषित करने की है। सेवायोजन विभाग के 84 पदों के बढ़ने के साथ पीसीएस 2017 में पदों की संख्या 540 से अब 624 हो गई है।
अगले माह शुरू होगी सबसे बड़ी भर्ती
आयोग से एलटी ग्रेड भर्ती का विज्ञापन जनवरी में जारी होने की उम्मीद है। इस भर्ती का पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है। पाठ्यक्रम को मंजूरी मिलने के बाद विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। इसमें 9892 पद शामिल हैं। पदों की संख्या के लिहाज से आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी