बीईओ को निरीक्षण में 210 के सापेक्ष 60 बच्चे मिले
संवाद सूत्र, शमसाबाद : खंड शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खिनमिनी का निरीक्षण किया। 10.30 बजे विद्यालय में झाड़ू लग रही थी। छात्रों की तीन दिन से उपस्थिति रजिस्टर में नहीं लगाई गई, जबकि एमडीएम की सूचना भेजी जा रही थी। 210 छात्रों के सापेक्ष मौके पर 60 छात्र ही मौजूद मिले। एमडीएम रजिस्टर में पिछले दिनों 145 छात्र उपस्थिति दर्शायी गयी थी। सहायक अध्यापिका शालिनी मिश्रा का अवकाश प्रार्थना पत्र रखा मिला, लेकिन अवकाश रजिस्टर पर अंकित नहीं किया गया। बीईओ ने प्रधानाध्यापिका मालती देवी के खिलाफ बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति भेजी है।
इस विद्यालय में 18 नवंबर को भी निरीक्षण किया गया था और कुछ निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन प्रधानाध्यापिका द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया। बीईओ को प्राथमिक विद्यालय समैचीपुर चितार बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय अजीजाबाद में प्रधानाध्यापिका शालिनी शुक्रवार दोपहर शिक्षा मित्र राजीव को चार्ज देकर चली गयी थीं। शनिवार को भी बगैर सूचना के गायब थीं। दो सहायक अध्यापक भी अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला दमू का भवन वर्ष 2008-09 से अधूरा है। छात्रों का शिक्षण कार्य प्राथमिक विद्यालय में चलता मिला। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा अवस्थी 16 दिसंबर से बगैर सूचना के गायब मिलीं। सहायक अध्यापक प्रदीप अनुपस्थित थे। मौजूद अध्यापक अशोक कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रांगण की सफाई कराकर ग्राम प्रधान से सहयोग लेकर अपने ही भवन में विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि भवन प्रभारी राकेशा देवी की अचानक मौत हो जाने के कारण प्लास्टर नहीं हो पाया और खिड़की दरवाजे नहीं लग पाए हैं। प्रयास कर भवन शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय महमदपुर कामराज में कक्षा एक व दो के छात्रों को न कार्य पुस्तिकाएं मिलीं और न ही किताबें वितरित की गयीं। प्रधानाध्यापिका अनीता से जवाब मांगा गया है।
प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने की संस्तुति
खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि अभी तक बीआरसी से छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा छात्रों के जूते मोजे नहीं उठाए गए हैं। कई बार सूचना दी गई। सूचना का पालन न करने पर प्राथमिक विद्यालय हर¨सगपुर, चंपतपुर, खान आलमपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर सैदवाड़ा, हसनापुर व रूपपुर मंगली के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने की संस्तुति बीएसए को भेजी गयी है।