कौशाम्बी : प्रधानाध्यापक के निलंबन पर शिक्षक लामबंद, 23 दिसंबर तक नहीं हुई बहाली तो होगा आंदोलन, बीएसए ने की थी कार्रवाई, ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
कौशांबी : नेवादा ब्लाक के अमवां गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक सप्ताह पहले निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई को गलत बताते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया तो अब शिक्षकों ने साथ के पक्ष में आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राथमिक विद्यालय अमवां में तैनात प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह को बीएसए ने एक शिकायत पर बिना उनका पक्ष जाने निलंबित कर दिया। इस मामले को लेकर जहां एक ओर गांव के लोगों ने शिक्षक के पक्ष में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी उनके पक्ष में आ गए हैं। नेवादा व सरसवां विकास खंड के शिक्षक अब साथी के समर्थन में आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा कि मामले को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी वार्ता की गई है। गुरुवार तक मामले को लेकर कुछ नहीं होता तो वह दोबारा इस मामले को लेकर बीएसए से मिलेंगे। उसके बाद इसका विरोध होगा। वहीं सरसवां ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि एक शिक्षक के साथ विभागीय अधिकारियों ने गलत किया है। इस मामले को लेकर 23 दिसंबर तक कोई फैसला नहीं होता तो ब्लाक के शिक्षक इसका विरोध करेंगे।