सिद्धार्थनगर : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा 27 व 28 दिसंबर को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिया, इसके बाद भी बुधवार को कई निजी विद्यालयों का संचालन होता रहा।
सिद्धार्थनगर : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा 27 व 28 दिसंबर को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिया। इसके बाद भी बुधवार को कई निजी विद्यालयों का संचालन होता रहा। यहां मासूम बच्चे ठंड से ठिठुरते देखे गए। इनकी सेहत के प्रति प्रबंधन तंत्र पूरी तरह बेपरवाह बने रहे और स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद भी अपनी मनमानी पर स्कूल खोले बैठे रहे।
बुधवार को ठंड कुछ ज्यादा ही थी। सुबह में घना कोहरा छाया रहा तो फिर दोपहर में बर्फीली हवाएं चलने लगी। जिलाधिकारी के आदेश में हालांकि ज्यादातर स्कूल बंद रहे। परंतु कुछ निजी विद्यालयों के संचालकों ने मनमानी करते हुए स्कूल को खोले रखा। भवानीगंज कस्बा स्थित थाने के पीछे एक प्राइवेट स्कूल का संचालन होता रहा। इसी तरह वीरपुर चौराहा स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाई होती देखी गई। कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश का यहां कोई असर दिखाई नहीं दिया। एक विद्यालय के स्टाफ धर्मजीत वर्मा ने बताया कि स्कूल बंद होने की जानकारी विलंब से हुई। जबकि दूसरे विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार का भी यही तर्क था, कि सूचना देर में मिली, ऐसे में विद्यालय को दोपहर 1 बजे बंद कर दिया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि आदेश का पालन सभी को करना था। यदि इसके बावजूद किसी ने स्कूल का संचालन किया तो पता कराते हैं। दोषी पर कार्रवाई होगी।