जागरण संवाददाता, फतेहपुर : भिटौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर की ठंडी पड़ी रसो...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : भिटौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर की ठंडी पड़ी रसोई 28 वें दिन जली तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लंबा समय गुजर जाने के बाद रसोई का ताला खुला और भोजन का सामान आया तो बच्चे टकटकी लगाकर गर्मागर्म भोजन का इंतजार करने लगे। बीएसए द्वारा भेजे गए संकुल प्रभारी राम आसरे ने रसोइयों द्वारा तैयार किए गए भोजन को बच्चों की थालियों में परोसवाया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और प्रधान के बीच मध्याह्न भोजन को लेकर सामंजस्य नहीं बन पा रहा था। जिससे भोजन नहीं बन पा रहा था और बच्चे खाली पेट घर लौटने को मजबूर हो रहे थे। गुरुवार के अंक में दैनिक जागरण ने खबर को प्रकाशित किया तो विभाग की नींद टूटी और भोजन बनवाने के लिए सार्थक प्रयास शुरु हुए और सफलता भी मिली। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच की तकरार को मिटाने का प्रयास हो रहा है। इसके बीच सबसे पहले खाना बनवाया गया। 100 पंजीकृत बच्चों में उपस्थित 65 बच्चों को भोजन दिया गया है। सत्ताइस दिन तक खाना क्यों नहीं बना इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच कराई जा रही है।