गाजीपुर : जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित बीएसए सहित 28 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया
गाजीपुर: जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित 28 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। इससे महकमे में हलचल मची हुई है।
जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मंत्री हेल्प लाइन का प्रशिक्षण आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित संदर्भों के निस्तारण हेतु बैठक 26 दिसंबर को हुई थी। इसमें जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनन निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी (मनिहारी, देवकली को छोड़ कर) अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुहम्मदाबाद, बहादुरगंज, दिलदारनगर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, एआरटीओ अनुपस्थित थे। उक्त अधिकारियों द्वारा लम्बित संदर्भों के निस्तारण में रुचि न लेने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण 26 दिसंबर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 31 दिसम्बर तक लम्बित संदर्भो का निस्तारण प्रत्येक दशा में करना सुनिश्ति करें तथा स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें।