महराजगंज : सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गिदहां में तैनात सहायक अध्यापक रीना 29 व 30 दिसंबर को सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी।
महराजगंज: सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गिदहां में तैनात सहायक अध्यापक रीना 29 व 30 दिसंबर को सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन शिक्षण संवाद के तहत आयोजित होने वाले शिक्षा गुणवत्ता कार्यशाला में भाग लेने के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है।
72 हजार शिक्षक भर्ती से नौ नवंबर 2015 को शिक्षक नियुक्त होने के बाद से ही उन्होंने गिदहां प्राथमिक विद्यालय में कुछ अलग व विशेष कर शिक्षा को नया आयाम देने की कोशिश की। बतौर शिक्षक उन्होंने अपने कार्यों से बच्चों के अंदर कला, पेंटिग, विज्ञान व अन्य गतिविधियों को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने टीएलएम के तहत कैलेंडर, होली, दीपावली, क्रिसमस आदि त्योहारों पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर बच्चों को उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसकी वजह से बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें कपिलवस्तु में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले नवाचारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के लिए चुना गया। रीना का कहना है कि जिले से एक मात्र प्रतिभागी के रूप में कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है। प्रयास होगा कि बेहतर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया जाए। रीना के चयन पर बीईओ सदर राजेश कुमार, सह समन्वयक रेयाज अहमद, सुधाकर राय, जयशंकर प्रसाद, अमरनाथ तिवारी, सुरेद्र उपाध्याय समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।