गोण्डा : 300 विद्यालयों में भेजे जा रहे सीएम के संदेश, गुरुजन मेरी ओर से नए वर्ष 2018 की हार्दिक बधाई स्वीकार करें।
गोंडा: गुरुजन मेरी ओर से नए वर्ष 2018 की हार्दिक बधाई स्वीकार करें। यह संदेश जिले के 300 विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों, प्रधानाचार्य व अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मिलेगा। मुख्यमंत्री के पत्र में महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भी संदेश दिया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से उन विद्यालयों को नए वर्ष की बधाई भेजी है जिनके यहां के अध्यापकों ने महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए हैं। इस संदेश में अध्यापकों से महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को छात्राओं व महिलाओं तक पहुंचाने के साथ उन्हें जागरूक करने की अपील भी शामिल है। प्राचार्य व प्रधानाचार्य को भेजे संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षक समाज का दर्पण है, इसलिए उनके स्तर से किए गए ठोस प्रयास जनसमुदाय तक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से कहा कि है कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में शासन स्तर से चलाई जा रही इस मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन, वूमेन पावर लाइन की स्थापना के बारे में बताते हुए इससे छात्राओं को अवगत कराने का संदेश दिया है। इसके अलावा शक्ति परी (पावर एंजिल) के बारे में भी संदेश दिया है।
300 विद्यालयों में भेजे जा रहे सीएम के संदेश
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ¨सह ने बताया कि जिले के 300 विद्यालयों के लिए मुख्यमंत्री का संदेश आया है। उसे संबंधित विद्यालयों को भेजा जा रहा है।