महराजगंज : शासन की ओर से आवंटित पोषाहार जिले के 3133 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचा दिया
महराजगंज : शासन की ओर से आवंटित पोषाहार जिले के 3133 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचा दिया गया। इस माह 15 व 25 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण कराया जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हड़ताल में शामिल 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 42 दिन के मानदेय पर शासन के रोक लगाने व वजन दिवस का बहिष्कार करने वाली 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति संबंधी नोटिस भेजने का असर दिखाई देने लगा है। इन दोनों कार्रवाई के बाद 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं हड़ताल छोड़ कर कार्य पर लौट आईं और ब्लाक मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय से पोषाहार उठा लिया। अधिकारी ने बताया कि चार दिन पहले 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्त करने से संबंधित नोटिस भेजी गई थी। इस नोटिस के बाद 200 में से 199 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कार्यालय से पोषाहार उठाया और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचा दिया। ग्राम सभा कोटा मुकुंदपुर की एक मात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रावती ने पोषाहर नहीं उठाया। इस कारण इस केंद्र का पोषाहार कोटा मुकुंदपुर के ग्राम प्रधान के पास भेजा गया है जिससे प्रधान के माध्यम से र्निधारित तिथियों में पोषाहार का वितरण कराया जा सके।