अमरोहा : विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल कराने यानि मतदाता बनने के लिए 31 दिसंबर को सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन
अमरोहा : विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल कराने यानि मतदाता बनने के लिए 31 दिसंबर को सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है वह फार्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं के नाम शामिल करने को 26 दिसंबर से पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल कराने अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं, इसलिए उक्त अवधि के दौरान 31 दिसंबर, 7, 21 व 28 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश के दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं से फार्म-6, 7, 8, 8(क) प्राप्त करने के लिए विशेष दिवस का आयोजन किया गया है।
अपर जिलाधिकारी एमए अंसारी ने बताया चारों विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को 31 जनवरी तक अपने-अपने आवंटित मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन करके छूट हुए मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जाने की कार्रवाई भी वह सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जन सामान्य की सुविधा को 31 दिसंबर को सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया है जिनके वोट नहीं बने हैं वह संबंधित बूथ पर जाकर निर्धारित फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।